वही घायल राहगीर को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भेज दिया
मकड़ाई समाचार सतना। सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोठी रोड गढ़िया टोला के पास सड़क हादसा हुआ है। ट्रक ने राहगीर को ठोकर मारते हुए बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे एक की मौत औऱ दूसरा घायल है। घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोठी रोड गढ़िया तोला के पास शुक्रवार की रात ट्रक क्रमांक UP 90 AT 2839 काफी तेज रफ्तार में थी। ट्रक चालक ने पहले एक राहगीर को ठोकर मारी, फिर एक बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में जहां बाइक सवार पौराणिक टोला निवासी लल्लू लाल दाहिया की मौके पर मौत हो गई।
वही घायल राहगीर को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है।