दबंग टीआई श्री प्रजापति ने कंजरो को उनके डेरे में जाकर दी चेतावनी, मेरे क्षेत्र में दोबारा आना मत, एमपी मंदसौर छोड़ दो, विडियो हो रहा वायरल
मंदसौर : सीतामऊ जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति क्षेत्र में चोरी की वारदातो के बाद एक्शन में दिखे उन्होंने कंजरो के डेरे में घुसकर उनको सख्त लहजे में चेतावनी दी। उनकी दिलेरी और हिम्मत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दबंग टी आई प्रजापति पुलिस टीम के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुवे सबसे आगे होकर जंगलों में जाते दिख रहे है। और वहीं मौके से बदमाश कंजर एमपी की सीमा क्षेत्र को छोड़ कर भागते दिखे जो वीडियो में दिखते हुवे नजर आ रहा है बताया जाता है की उक्त जंगल में उनको खदेड़ कर भगाते हुए पुलिस ले गई। । कंजर राजस्थान की सीमा में जा पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि मध्य प्रदेश मंदसौर जिले और सीतामऊ थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी घटना को अंजाम दिया तो बक्शा नहीं जाएंगा।
टी आई दिनेश प्रजापति की दिलेरी, कंजरो को खदेड़ा pic.twitter.com/FaNwZMS7HQ
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 2, 2024
ऐसे में थाना प्रभारी श्री प्रजापति बदमाशो को चेतावनी देते हुवे कह रहे हे की मेरे क्षेत्र में आना मत नही तो बक्शा नही जायेगा। टी आई का यह विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो देखकर हर कोई टी आई की जमकर तारीफ कर रहा है। काश ऐसे अधिकारी हर थाना क्षेत्र में होते।