jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

दिल्ली में कोचिंग संस्थान बेसमेंट में पानी भरने से 3 विद्यार्थियों की मौत के बाद खंडवा प्रशासन भी हुआ सख्त।

खंडवा।  खंडवा अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान एवं नगर पालिक निगम उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में इंद्रा चौक स्थित सभी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान जो बेसमेंट में संचालित हो रहा था वहां पानी भर जाने के कारण 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। कोर्ट के आदेश से सभी जगह प्रशासन अब सख्ती से निरीक्षण कर रहा है।

- Install Android App -

आज की कार्यवाही के दौरान इंद्रा चौक स्थित तिरोले अकादमी,टारगेट, ग्रो हब, स्कॉलर इंस्टीट्यूट,विश्वामित्र इंस्टीट्यूट,पैरामाउंट एकेडमी आदि संस्थानों में निरीक्षण किया गया। जिसमे अधिकांश कोचिंग संस्थानों में फायर एक्सटिंग्विशर नही पाया गया और जो पाए गए वो एक्सपायर हो चुके थे। एवम सभी कोचिंगों में सिर्फ एक ही प्रवेश द्वार पाया गया जो आपातकालीन स्थिति के अनुकूल नहीं है ।

इसलिए उक्त अधिकारियों ने फायर एक्सटेंग्विशर यंत्र की जल्द से जल्द व्यवस्था करने एवम कम से कम 2 प्रवेश द्वार रखने के निर्देश दिए । साथ ही लगातार निरीक्षण कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराया। आज की कार्यवाही में अपर कलेक्टर एवं उपायुक्त के अतिरिक्त सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री कार्तिक जैन, उपयंत्रि श्री राकेश कलम, विद्युत सुरक्षा अधिकारी श्री अशोक बघेल उपस्थित रहे।