दिव्यांगों का सहारा बनी सेवा सदन संस्था
मकड़ाई समाचार सिराली। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल एवं अंतरराष्ट्रीय संस्था सीबीएम के विशेष सहयोग से संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए सेवा सदन संस्था द्वारा आंखों संबंधित अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। एवं आंखों के ऑपरेशन के लिए पूरा खर्च संस्था उठा रही है। संस्था ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उच्च स्तर पर कार्य कर रही है।
वहीं प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली पर तीन दिव्यांग लोगों को सूचना कर सेवा सदन संस्था द्वारा ग्राम आमासेल के रहने वाले बलिराम जी को व्हीलचेयर, बंदी मुहाड़िया की सुखमणि सांगोले को व्हीलचेयर, सिरकम्मा से बसु बाई चौरे को बाकर दिव्यांगों को निशुल्क सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली के सेंटर इंचार्ज अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट हरि सेन, सेंटर सहायक बरखा यादव, वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर करोड़े, राजेश चौहान, शैतान शिंदा, युवा समाजसेवी शिवदास गुर्जर, युवा कार्यकर्ता संतोष नागले आदि मौजूद रहे।