ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

दुनिया मे एक देश ऐसा जहा घर के अंदर भी बच्चे हैलमेट पहने को मजबूर, जानिये आखिर क्या है इसके पीछे कारण

बीजिंग: चीन में आजकल छोटे बच्चों को घर के अंदर भी हेलमेट पहने देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा वो अपनी मर्जी से नहीं कर रहे, बल्कि पैरेंट्स द्वारा उन्हें पूरे दिन हेमलेट लगाने को मजबूर किया जा रहा है. अब इस ‘मजबूरी’ की वजह भी जान लेते हैं. दरअसल, चाइनीज मां-बाप को लगता है कि खास तरह के हेलमेट उनके बच्चे के सिर को गोल रखेंगे और वे देखने में सुंदर लगेंगे. इसलिए बच्चों को जबरन हेमलेट पहनाए जा रहे हैं.

‘इनसाइडर’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के अधिकांश पैरेंट्स इन दिनों एक अजीबोगरीब चलन फॉलो कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए उन्हें खास किस्म का हेलमेट पहनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये हेलमेट बच्चों की खोपड़ी को गोल रखता है और उन्हें देखने में सुंदर बनाता है. हालांकि इससे बच्चे को कितनी परेशानी होती होगी, इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

- Install Android App -

चीनी कंपनियां भी इस अजीबोगरीब ट्रेंड का खूब फायदा उठा रही हैं. वे हेड करेक्शन के लिए तरह-तरह प्रोडक्ट बाजार में उतारकर पैसा कमाने में लगी हैं. इन प्रोडक्ट्स में हेलमेट से लेकर स्पेशल मैट और पिलो भी शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि ऐसे प्रोडक्ट से बच्चों का सिर चपटा होने से बचेगा और गोल दिखेगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त था, जब बच्चों का चपटा सिर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता था और बच्चों इस तरह सुलाया जाता था कि उनका सिर चपटा हो जाए.

इन स्पेशल हेलमेट्स को बच्चे दिन में ज्यादा से ज्यादा समय तक लगाए रखते हैं, ताकि उनके सिर का शेप उनके पैरेंट्स के अनुसार सही रहे. चीनी महिलाओं का तर्क है कि दांतों के लिए जो काम ब्रेसेज़ करते हैं, वही हेलमेट सिर कर लिए करता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी बेटियों के लिए सिर को गोल करने वाले हेलमेट खरीद रही हैं, क्योंकि इससे आगे चलकर उनकी सुंदरता बढ़ेगी. हेलमेट की कीमत हजारों से लाखों में है. दावा किया जा रहा है कि 3 महीने की उम्र से अगर ये हेलमेट बच्चों को लगाए जाते हैं, तो 1 महीने में ही रिजल्ट दिखने लगते हैं.