ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

दुलवां में 45 लाख से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पणः विधायक बोले- स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार

अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास: मंगलवार को देवास जिले के ग्राम दुलवां में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। 45 लाख की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। विधायक आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर और सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत किए जा रहे हैं। दुलवां प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन की लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक सीएचओ यहां पर रहेंगे साथ ही एक एनएम का पद भी स्वीकृत है।

- Install Android App -

ब्लड प्रेशर-शुगर की जांच के साथ ही छोटा-मोटा इलाज यहां पर प्राथमिक तौर पर दिए जा सकेगा। टीकाकरण के जो कार्य भी यहां पर हो सकेंगे। गर्भवती महिलाओं की जांच भी होगी। उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने के कारण आसपास के कई गांव भी इससे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर डॉ आर एन यादव, बाबूलाल खेर, रामविलास पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार, जनपद उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर, नेमावर नप अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राजपाल सिंह तोमर, डॉ आशुतोष व्यास, सीएचओ पूजा कौशल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्मदा प्रसाद गुर्जर ने किया। अतिथियों का स्वागत सरपंच रामदिन बछराज ने किया। सभी अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।
———

———–