ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी में स्कूली बच्चे के अपहरण की वारदात, बच्चा सूझबूझ से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल ! स्कूल द्वारा... देवास: सीएमएचओं ने बागली ब्लॉक की निजी एक्स रे सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक का किया औचक निरी... सिवनी मालवा: गणेश विसर्जन करने जा रहे युवाओ से मार पीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट ।... Vidhwa Pension Yojana: अब हर महीने मिलेगी ₹2500 की पेंशन, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Petrol Price: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, जानिए अपने शहर क... सिराली: विद्युत विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री श्री मयंक शर्मा द्वारा झूठा विद्युत चोरी का केस बनाया... हरदा रोलगांव: विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया : विजय जेवल्या

देवास खातेगांव : नमकीन व्यापारी से लगभग 7 से 8 लाख रुपए लूट की वारदात के अज्ञात आरोपी पकड़ाए , 5 लाख जब्त,सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के

अनिल उपाध्याय

खातेगांव : हरणगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात का एक सप्ताह के अंदर ही पर्दाफाश कर सभी सातो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार व लूटी गई राशी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फरियादी राजदत्त पिता गंगाप्रसाद शर्मा (65 ) निवासी 50 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर थाना हवा बंगला जिला इंदौर ने रिपोर्ट मे बताया कि मै करीब 32 साल से कुणाल राठौर पिता मे राठोर निवासी 100 कान्य कुब्ज नगर इंदौर की कंपनी दुर्गा फुड प्रोडक्ट इंदौर मे सेत्समेन का काम करता हु । कंपनी मे नमकीन बनता है।
24.05.2024 को मै ड्राईवर जितेन्द्र चौधरी व हेल्पर संदीप नागवेत के साथ कन्नौद खातेगांव नसरूल्लागंज (भेरूदा), रेहटी व हरणगाँव मे नमकीन की डिलेवरी की राशि का कलेक्शन कल लौट रहा था कि ग्राम औंकारा सातत के बीच एक सफेद रग की कार ने मेरी आईसर गाड़ी को एवसीडेंट का वोलकर रूवाया , कार मे से 4 नकाबपोश बदमाश उतरे जिन्होने एवसीडैंट का बोलकर मेर साथ वह मेरे ड्राइवर जितेन्द्र के साथ मारपीट कर करीब 07 से 08 लाख रूपये नगदी लूट कर ले गये।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हरणगाँव ने धारा 392 प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया तथा धारा 395 8 का ईजाफा कििया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भुरिया, एचडीओपी केतन अडलक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम का नेतृत्व कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी हरणगाँव थाना प्रभारी शुभम परिहार ने किया।

तत्पश्चात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई तलाशी के दौरान पुलिस ने 818 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला घटना मे प्रयूक्त टेक्सी कार क्रमांक MPO9ZR2502 को ज्ञात कर कार मालिक अशोक पिता सिंघाराम भुंडारी जाति धाकुड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलियामाला थाना भवरकुआ जिला इंदौर की जानकारी प्राप्त कर फरियादी की आईशर गाडी का लुट की वारदात में उपयोग करने वाले कर चालक आरोपी जिते्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर, बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर, प्रदीप उर्फ गुट्ट पिता इंदर नागर जाति धाकुड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर. अशोक पिता सिंघाराम् भुंडारी जाति धाकड़ उम्रु 44 सालु निवासी ग्राम पिेपलिया माला थाना भवंश् कुआ जिला इंटौर, हुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी गम सिकंदरी थना हातोद जिला इंदौर सचिन पिता राजेश जागर जाति धाकड उग्म 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिता इंदौर को गिरप्तार कर घटना मे लूटे गये 5 लाख रूपये की शेष राशि की जप्ती के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी के एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी होने पर जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पुलिस कर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है

ड्रायवर जितेन्द्र चौधरी द्वारा अपने साथियो के साथ पहले की रेकी
दुर्गा फुड प्रोडक्ट कंपनी की आईशर गाडी को ड्रायवर जितेन्द्र चौधरी द्वाय अपने साथियो के साथ लूट की योजना बनाई। जितेन्द्र चौधरी के साथियो द्वार घटना के पूर्व नमकीन की आईसर गाड़ी के सूट की गई एवं सूनसान सड़क पर आईसर गाडी को एवसीडेंट का बोलकर टैक्सी। कार को नमकीन की आईसर कि आगे लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

लुट की वारदात के आरोपी
—————
01. जिते्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर

- Install Android App -

02. बबलू उ्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर

03. प्रदीप उर्फ गुट्ट पिता इंदर नागर जाति धाकुड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर

04. अशोक पिता सिंघाराम् भुंडारी जाति धाकड़ उम्रु 44 सालु निवासी ग्राम पिेपलिया माला थानाभवंश्कुआ जिला इंदौर

05. हुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर

06. विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी गम सिकंदरी थना हातोद जिला इंदौर

07. सचिन पिता राजेश जागर जाति धाकड उग्म 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर

 आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान इस टीम का रहा।
लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी में कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी, हरणगांव थाना प्रभारी शुभम परिहार उप निरीक्षक राहुल रावत कन्नौद
उप निरीक्षक नागवत सतवास, प्रधान आरक्षक जितेंद्र तोमर खातेगांव, आरक्षक आनंद जाट थाना खातेगाव,
प्रधान आरक्षक रवि जाधव थाना सतवास , प्रधान आरक्षक अरूण आर्य, प्रधान आरक्षक जितेव्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप सिंह मेवाडा, आरक्षक बलशम मुंडलोई, आरक्षक संदीप ठाकु थाना हरणगांव, आरक्षक बालकृष्ण छापे, अरक्षक जिते्द्र विश्वकुमो थाना कन्नौद, आरक्षक योगे्द्र यादव थाना सतवास प्रधान आरक्षक सचिन सिंह चौहान व प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल देवास , सैनिक संदीप तोमर थाना हणगाँव की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

देवास: व्यापारियों के साथ मारपीट कर 7 से 8 लाख रूपए से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, कार सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर मिनी ट्रक को रोका, मारपीट कर घटना को दिया अंजाम