दो आदिवासी भाइयो की मौत के बाद, रिटा. IAS श्याम सिंह कुमरे बोले मानवता कि दृष्टि से किसी राजनैतिक दल के समीकरण से ऊपर उठकर देखें ओर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये
मकड़ाई समाचार भोपाल।।वर्तमान कि जो स्थिति है उसको हमें राजनीतिक रूप में नही देखना चाहिये। अदिवासी भाइयो की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गईं। यह घटना मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के
कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक घर में गौ हत्या कर मांस निकाले जाने की आशंका के चलते उग्र भीड़ ने Lउनसे मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में दो आदिवासी भाइयो की मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे प्रदेश में अदिवासी समाज मे आक्रोश व्याप्त है।
यह बहुत ही ह्रदयविदारक घटना है। समाज के लोग राजनीतिक रोटियां सेकना बंद करे। और हम एकजुट होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रयास करे। मकड़ाई समाचार से चर्चा में पूर्व रिटायर्ड आईएएस श्याम सिंह कुमरे ने कहा कि
शासन प्रशासन से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि वो एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर इस घटना मे संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द विधि सम्यक प्रक्रिया के अनुसार फांसी की सज़ा दिलवाएं। एवं पीड़ित परिवार और गवाहों को सुरक्षा प्रदान करवाएं। मेरी शासन से मांग है की इस केस में अच्छे से अच्छा वकील पीड़ित की ओर से प्रदान करवाएं। मृतिकों के आश्रितों को उपयुक्त नोकरी एवं उपयुक्त क्षति पूर्ति राशि दिलवाएं। एवं भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना कि पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें जिससे समाज मे और खासकर हमारे आदिवासी भाइयों को सुरक्षा कि भावना महसूस हो।
श्री कमरे ने कहा कि साथ हि साथ मेरा उन सभी लोगों से जो इस घटना को राजनीतिक जामा पहना कर अपने स्वार्थ कि रोटियां सेकने मे लगे हैं से भी करबद्ध अनुरोध है कि इस मुद्दे को मानवता कि दृष्टि से किसी राजनैतिक दल के समीकरण से ऊपर उठकर देखें।इस नाजुक घड़ी मे समाज का हर व्यक्ति अपनी निजी क्षमता मे ये समझे कि हमारा सबसे बढ़ा दायित्व किसी भी जगह के क़ानून का सम्मान करना है और किसी क़ानून का पालन करना उसके सम्मान करने का सबसे बढ़ा परिचायक।