मकड़ाई समाचार शहडोल। यहां शासकीय बिरसामुंडा मेडिकल कालेज चौराहे पर नेशनल हाईवे 43 में गुरुवार की सुबह तकरीबन 9.30 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इसके पहले पुलिस का हंड्रेड डायल वाहन वाहन भी पहुंच गया था। दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक आपस में फंस गए हैं, जिन्हें अलग करने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी तब सड़क को खाली कराया जा सका।
घटना स्थल पर मौजूद सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5393 और एमपी 65 जीए 1463 की की जोरदार भिड़ंत हुई है। ट्रक चालक मनोज पटेल पुत्र बच्चू पटेल निवासी 46 साल निवासी मोहतारा जिला पन्ना सीट लेकर जा रहा था। यह ट्रक पन्ना लाल बहरे कटनी का है। दूसरा ट्रक चालक सोम प्रसाद पनिका पुत्र बसंत दास पनिका 26 साल निवासी रामनगर अनूपपुर चावल की बोरियां बिलासपुर से लेकर शहडोल आ रहा था। यह ट्रक अनिल मिश्रा निवासी बिजुरी अनूपपुर का है। सहायक उप निरीक्षक ने बताया की घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। ट्रक भी बुरी तरह जर्जर हो गए। ट्रक में एक खलासी था जो दुर्घटना के बाद भाग गया है। उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतकों की पहचान ट्रक ट्रक मालिकों के माध्यम से की गई है। ट्रक नंबर को सर्च कर के मालिकों के नाम पता तलाशे गए और संपर्क कर सूचना दी गई। दोनों ट्रकों के मालिक 2 घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है। सज्जनों को भी सूचना दे दी गई है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ भी पहुंच गया था और मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना का कारण तेज गति से ट्रक चलना और साइड देते समय चूक होना लग रहा है।