ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए Harda news: कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर सुनिश्चित हों- कलेक्टर श्री जैन हरदा: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी आयेंगे आज हरदा जिले के करताना सिपाही बनते युवक के तेवर बदले दहेज मेंमांगे 30 लाख, मांग पूरी न होने पर सगाई तोडने की धमकी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश...

द महाराणा अवॉर्ड से सम्मानित होंगी रूमादेवी, दुबई में होगा राजस्थानी हस्तशिल्प फैशन शो

राजस्थान। बाड़मेर, सामाजिक कार्यकर्ता, फैशन डिजाइनर, देश के सर्वोच्च नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी बाड़मेर की डॉ. रूमा देवी को दुबई पहुंच चुकी। जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों एवं द महाराणा अवॉर्ड सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी। इन कार्यक्रमों में रूमादेवी के साथ में 5 सदस्यीय टीम भाग लेगी।

डॉ. रूमा देवी दुबई में 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों के कार्यक्रमों, राजस्थानी हस्त शिल्प फैशन शो और सम्मान समारोह में भाग लेकर कला और संस्कृति के संरक्षण हेतु राजस्थान व देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रूमा देवी कार्यक्रम की शुरुआत में दुबई वर्ल्ड एक्सपो में अलग-अलग देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भारत सहित विभिन्न देशों के पवेलियन में जाकर वार्ता व चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगी।

- Install Android App -

10 नवंबर को जीटो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त अरब अमीरात सहित 12 देशों की जानी-मानी हस्तियों का सम्मान समारोह और कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम रहेगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु रूमा देवी का सम्मान किया जाएगा। 11 नवंबर को जीटो लेडीज विंग दुबई द्वारा आयोजित होने वाले प्रोग्राम में भाग लेकर रूमा देवी राजस्थान के कल्चर, आर्ट एंड क्राफ्ट को प्रमोशन हेतु अपना उद्बोधन देगी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

दुबई में होगा राजस्थानी हस्तशिल्प फैशन शो

प्रवासी राजस्थानियों के संगठन राजस्थान फाउंडेशन व मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 16 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रूमा देवी हजारों ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों हेतु ‘द महाराणा अवॉर्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। रूमा देवी द्वारा दुबई के इंडिया क्लब में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में राजस्थानी हस्तशिल्प थीम पर आधारित फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा दुबई, शारजाह और आबू धाबी के विभिन्न प्रमुख व्यापारिक व सामाजिक संस्थानों के आमंत्रण पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। रूमा देवी इससे पहले राजस्थान की कला को विश्व पटल पर पहचान दिलाने हेतु अलग-अलग प्रदर्शनी, फैशन शो कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर आयोजित कर चुकी हैं।