मकड़ाई समाचार दमोह। सागर लोकायुक्त पुलिस ने दमोह नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक को आज 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा है। दमोह के मछली बाजार के समीप फरियादी ने 10 हजार दिए, उसी समय आरोपी को दबोच लिया। फरियादी हेमंत राज ने बताया उसके पिता बहादुर राज की मौत मार्च 2020 में हो गई थी। उसके पिता मजदूर थे और उनका संबल योजन का कार्ड था।
योजना के तहत पिता की मौत पर दो लाख रुपये शासन की ओर से मिलने थे। उसने इन पैसों के आवेदन किया तो नगर पालिका का सहायक राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार तंतुवाय उसे उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में 10 हज़ार की मांग रहा था, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त को की थी।