jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन* मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ...

Sivni Malwa: नदी किनारे जुआ खेल रहे एक दर्जन व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, हरदा टिमरनी के जुआरियो को भी पुलिस ने पकड़ा !

के के यदुवंशी –

- Install Android App -

सिवनी मालवा : नदी किनारे जुआ खेल रहे आरोपियों की सूचना मुखबिर ने थाना शिवपुर में दी। मुखबिर की सुचना पर तुरंत शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने एक टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर रवाना हो गए।

ग्राम अमलाडा कला जाने पर जाने पर शनिवार को दोपहर नदी किनारे जुआ खेल रहे है। की सुचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर के मौक़े आरोपी गण को ताश के 52 पत्तो के साथ धर दबोचा।
पकड़े गए व्यक्तियों में गौरीशंकर पिता देवकरण भिलाला ठाकुर लाल पिता अनोखीलाल राजू पिता नर्मदाप्रसाद जाति कहार सारीफ खान पिता युसुफ खान मुस्ताक खुरैशी पिता वसीर खुरैशी आकाश पिता गणेश कहार नर्मदापुरम. और हरदा जिले के साबिर पिता गुलाब शाह नि. बिच्छापुर . रोहित पिता राजू प्रजापति जैन मंदिर के पास हरदा सोहेल पिता शहीद मंसूरी हरदा रामशंकर पिता जगदीश प्रसाद पचोरी हरदा जिनके पास से नगदी 30000/- रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं एक कम्बल फड़ पर बिछी हुई जप्त किं गई पकड़े गए। आरोपीगण से भागे हुए अभियुक्त गणो के बारे मे पूछने पर फरार अभियुक्त राजकुमार सोलंकी उन्द्राकच्छ थाना टिमरनी एवं करतार राजपूत छिपानेर रोड हरदा एवं सतीश यादव नि. वार्ड नं. 15 टिमरनी द्वारा जुआ संचालित करना बताया एवं मौके से भागना बताया भागे हुए आरोपियों कि तलाश की जा रही है।
उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा