नपाध्यक्ष के जन्मदिन पर हरदा हेल्थ ग्रुप के माध्यम से शासकीय जिला चिकित्सालय में भोजन एवं फल का किया वितरण
मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर हरदा नगर की जनता से आग्रह किया था कि मेरे जन्मदिन पर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित ना कर जनहित की सेवा करें। एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने का संकल्प लें घर पर रहें और सुरक्षित रहें। ऐसा आवाहन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा इस कोरोना काल में नगर की जनता से कोरोना संक्रमण से बचने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की गई थी। इस हेतु कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा हेल्थ ग्रुप के माध्यम से हरदा के शासकीय जिला चिकित्सालय में भोजन पैकेटो का वितरण एवं फलों का वितरण किया गया। ताकि लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की देखरेख की जा सके। हरदा हेल्थ ग्रुप द्वारा कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में भी लोगों के लिए ऑक्सीजन एवं स्वास्थ्य संबंधी हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।
नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर हरदा हेल्थ ग्रुप द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और नगर की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।