मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम/हरदा। सोमवार को दोपहर तीन बजे के लगभग सेठानी घाट पर 35 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक अजय नामदेव हरदा जिले के खिरकिया का निवासी है। सूचना मिलते ही गोताखोर और होमगार्ड जवानों ने युवक की नदी में तलाश शुरू की। 10 मिनिट के रेस्क्यू के बाद उसे ढूंढ निकाला गया। घाट पर सीढ़ी पर मिले मोबाइल से पुलिस ने मृतक के परिजन से संपर्क किया। जिसके बाद नर्मदापुरम में रहने वाले उसके परिजन घाट पहुंचे। मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की बात भी कहीं जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक अजय नामदेव सोमवार को ट्रेन से खिरकिया से नर्मदापुरम पहुंचा। दोपहर करीब 3 बजे शर्ट और मोबाइल सीढ़ी पर रखकर वह उतरा। दो-तीन सीढ़ी उतरा था कि गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने चिल्लाया। आवाज सुन गोताखोर और होमगार्ड जवान उसे बचाने नदी में उतरे। काेतवाली थाने के एएसआई मुकेश सोनी ने बताया युवक खिरकिया का रहने वाला है। जो नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। परिजन मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की बात कह रहे है। मर्ग कायम कर लिया है।