ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

नर्मदा पुरम : जिले में ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उडद के उपार्जन के लिए 73 उपार्जन केन्द्र स्‍थापित

के के यदुवंशी पत्रकार,सिवनी मालवा।नर्मदापुरम म.प्र.शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उडद का वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समस्त पात्र कृषकों से एफ.ए.क्यू. मापदंड अनुरूप उपार्जन कार्य हेतु जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन नर्मदापुरम से प्राप्त प्राथमिकता क्रम सूची मे वर्णित संयुक्त भागीदारी गोदामों का जिला स्तरीय उपार्जन समिति से अनुमोदन तथा खंड स्तरीय उपार्जन समिति से भौतिक सत्यापन उपरांत 73 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है। उपार्जन संस्था का यह दायित्व होगा कि उपार्जन के पूर्व जांच कर पंचनामा तैयार किया जाए कि उपार्जन हेतु चयनित गोदाम में क्या-क्या भंडारित है एवं उसमें पूर्व से मूंग स्कंध का भण्डारण न हो सुनिश्चित करते हुए तदाशय का पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर एस.डब्ल्यू.सी. एवं जिला अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाए। उक्त गोदाम में स्थापना कि उक्त उपार्जन नीति मे जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए निर्धारित तिथि 24 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक उपार्जन कार्य सुनिश्चित कराया जाए।

कलेक्‍टर सोनिया मीना ने तदाशय के निर्देश उप संचालक कृषि जे.आर हेडाउ को दिए साथ ही बैठक कि निर्धारित समयावधि में किसान भाईयों से उपार्जन का कार्य कराया जाए। बताया गया कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उडद का वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समस्त पात्र कृषकों से एफ.ए.क्यू. मापदंड अनुरूप उपार्जन कार्य हेतु तहसील नर्मदापुरम अंतर्गत रैसलपुर में, सिवनीमालवा तहसील अंतर्गत ग्राम दमाडिया में 4, मज्‍काखेड़ी, शिवपुर में 2, भिलाडि़या, ग्राम चौतलाय में 2, ग्राम थुआ, भरलाय, चतरखेड़ा, ग्राम बनाड़ा में 2, ग्राम गाडरिया, भमेड़ी, नंदरवाड़ा, सोमलवाड़ा, कहारिया, खुटवासा, खापरखेड़ा में 2, सांडिया, राईखेड़ी, भौखेड़खुर्द, मछेराकला, समनापुर तथा तहसील बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पलिया पिपरिया, वाहनवाड़ा, दहलवाड़ा एवं बनखेड़ी में केन्‍द्र स्‍थापित किए गये हैं।

- Install Android App -

नर्मदापुरम अंतर्गत उन्‍दाखेडी, फेफरताल, कुलामडी, सावलखेडा, ब्‍यावरा, डोलरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम गुनौरा, डोलरिया, डुडू गांव, डोलरिया, बेहराखेडी, डोलरिया, सोनखेडी, इटारसी के अंतर्गत ग्राम केसला, डोलरिया, सनखेडा, रैसलपुर, सैाठिया, रैसलपुर,

सिवनीमालवा के अंतर्गत ग्राम भिलाडिया, परसवाडा, चौतलाय, हरपालपुर, चापडाग्रहण, विसोनी कलां, खपरिया, तीली आंवली, धरमकुण्‍डी, भांगिया, बराखड तथा सोहागपुर अंतर्गत सेमरी हरचंद, पांजरा, सेमरीहरचंद, शेाभापुर, अजनेरी, रेवामौहारी, झिरमटा, पिपरिया के अंतर्गत खापरखेडा, रामपुर एवं मरकाढाना को उपार्जन केन्‍द्र बनाया गया है।