मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर । नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। भंवरकुआ पुलिस ने शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक घटना त्रिवेणी नगर चितावद की है। दो नाबालिग बहनें रिश्तेदार के घर पर रहती थी। इस दौरान आरोपित कृष्णा बनोधा दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म करने लगा। यह बात कालोनी में रहने वाले ऋतिक पप्पूलाल को पता चली तो उसने भी ब्लैकमेल कर संबंध बनाए। कुछ समय पूर्व दोनों बहनों ने माता.पिता को घटना बताई तो इसका विरोध हुआ। रिपोर्ट करने की धमकी दी तो आरोपियों ने दोनों बहनों और उनके माता.पिता को बंधक बना लिया। शुक्रवार को अफसरों तक जानकारी पहुंची और दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।पुलिस आरोपियो के स्वजन से पूछताछ कर रही है।
ब्रेकिंग