मकड़ाई समाचार हरदा। हनुमान जी का जन्मोत्सव शहर के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। विशेष तौर पर हनुमान मंदिरों को सजाया गया है और उनमें आयोजन किए जा रहे हैं। गुरुवार को सभी मंदिरों में सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा के साथ महावीर बजरंग बली के जयकारे गूंजें। हनुमान चालीसा की- ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना…’ पंक्तियों के साथ श्रद्धालु हनुमान जी और रामजी के जयकारे लगाएं। भगवान को मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं। साथ ही शहर भर में भजन और भंडारे भी होंगे।
शहर में हनुमान जन्मोत्सव का खासा माहौल देखा जा रहा है। मुख्य चैक चैराहो पर लोगो की चहल पहल देखी जा रही है। मदिरों में सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी है। बायपास रोड पर हनुमान मंदिर पर विशेष साज सज्जा की गई है।जहां सुबह से भक्त दर्शन करने पहुंच रहे है। इसी प्रकार सब्जी मंडी वाले हनुमान मंदिर पर भी लोग दर्शन करने पहुंच रहे है जहां का भंडारा प्र्रसाद लेने पूरे शहर के लोग आते हैं इसी प्रकार से प्रताप टाकिज के पास मुख्यमार्ग पर भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।शहर के सभी मंदिरो में विशेष फूलो की सज्जा की गई है।
बच्चों में उत्साह- हनुमान जन्मोत्सव पर छोटे छोटे बच्चो में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वह भी सुबह से तैयार होकर मंदिर पहुंच रहे हैं। मारुति के भक्त इन छोटे छोटे बच्चों को हनुमान चालिसा कंठस्थ है।यह लोग हनुमानजी को बहुत मानते है। हनुमान जी के प्रति आमजन की खास श्रद्धा देखी गई है।