निकाह के कार्ड हिंदू युवती के स्वजन का नाम पता छपवाकर,पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी
लव जिहाद के बाद हिंदू युवती से विवाह फिर मतांतरण मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। युवती के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि कोर्ट मैरिज का पता चलने पर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत करने का प्रयास किया था,परंतु मुस्लिम परिवार ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी | डर के कारण वे शिकायत नहीं कर पाए।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। बेटी का ब्रेनवाश कर मुस्लिम परिवार ने उसे अपने काबू में कर लिया है।जनवरी 2023 में हुई कोर्ट मैरिज की जानकारी उन्हें अप्रैल में बेटी से ही मिली। तब तक वह मुस्लिम युवक के साथ रहने उसके घर चली गई थी। कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र उन्हें मोबाइल पर भेजा गया।
निकाह के कार्ड अनामिका के स्वजन का नाम पता छपवाए
मक्का नगर गली नंबर एक गोहलपुर निवासी मोहम्मद अयाज (25) ने कुदवारी कालाेनी अमखेरा निवासी अनामिका दुबे (22) से इसी वर्ष जनवरी माह में कोर्ट मैरिज निकाह करने वाले थे। जिसके कार्ड छपवाए गए। अकी थी। जिसके पांच माह बाद मुस्लिम रीति रिवाज से अनामिका के स्वजन का नाम पता कार्ड में डाला गया। साथ ही युवती का नाम उजमा फातिमा उर्फ अनामिका कार्ड में लिखा गया। जिससे स्वजन व हिंदुवादी संगठन आंदोलित हो गए हैं। उन्होंने लव जिहाद व मतांतरण का आरोप लगाया है।
माता पिता से ही जान का खतरा पुलिस चुप क्यों बैठी रही
अमखेरा निवासी अन्नपूर्णा दुबे ने बताया कि उनकी बेटी अनामिका ने नवंबर 2022 में पुलिस थाने में शिकायत की थी। शिकायत में उसने अपने माता पिता से ही जान का खतरा बताया था। उक्त शिकायत की जानकारी उसे हाल ही में हुई, जबकि शिकायत मिलने पर पुलिस चुप बैठी रही। पुलिस को जांच पड़ताल करना था कि बेटी को माता पिता से ही जान का खतरा क्यों है।
दो गवाहों ने हस्ताक्षर नहीं किए
अनामिका और मोहम्मद अयाज की कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों में तीन गवाहों (दो हिंदू व एक मुस्लिम) के हस्ताक्षर हैं। दो गवाहों आर्यन अजीतवार और युवराज राव मन्नेवार ने बताया कि कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे। पुलिस को दिए बयान में आर्यन व युवराज ने कहा कि अनामिका व अयाज की शादी के दौरान वे कोर्ट में मौजूद थे। परंतु गवाह के तौर पर कहीं भी हस्ताक्षर नहीं किए थे।
इस मामले में हो रहे हंगामे को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार रात हनुमानताल थाने में बैठक की। जिसमें उजमा फातिमा ऊर्फ अनामिका और अयाज, उनके स्वजन, हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अन्नपूर्णा ने कहा कि अनामिका सूट पहनकर मांग में सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहनकर आई थी। उसने कहा कि वह हिंदू धर्म में ही है लेकिन हिजाब पहनकर थाने से बाहर निकली।
लव जिहाद का मामला – पुलिस और प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए लव जिहाद के मामले को सामान्य प्रकरण बता रही है। पुलिस की जांच चंद घंटे में तथ्यों के बिना पूरी हुई। इसमें लड़की के मां-बाप से तक बातचीत नहीं की गई है। पूरा प्रकरण लव जिहाद का है जिसमें सुनियोजित तरीके से लड़की को बहकाकर शादी की गई है उसका मतांतरण भी कराया गया है। पुलिस को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
योगेश अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष धर्मसेना