मकड़ाई समाचार हरदा। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निर्माण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा हरदा जिले के लिये 3 प्राथमिक व 7 माध्यमिक स्कूलों के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा हरदा विकासखण्ड में हंडिया, मसनगांव, बालागांव, टिमरनी विकासखण्ड में कुही, टेमागांव, सोडलपुर व खिरकिया विकासखण्ड में रहटाकला में माध्यमिक शाला भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिला स्तरीय समिति ने इनके निर्माण के लिये ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाने का निर्णय लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कुल 21 शालाओं में शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें बालकों के लिये 10 और बालिकाओं के लिये 11 शौचालय निर्मित किये जाना है। इनमें टिमरनी विकासखण्ड के माध्यमिक शाला नवीन काठड़ी, भादूगांव तथा खिड़कीवाला, प्राथमिक शाला बांसपानी, हरदा विकासखण्ड की माध्यमिक शाला अजनास, खेड़ीपुरा, रन्हाईकला, प्राथमिक शाला कैलाशपुरी, हीरापुर पहाड़ी तथा खिरकिया विकासखण्ड की प्राथमिक शाला भागपुरा में बालकों के लिये शौचालय निर्मित किये जायेंगे जबकि माध्यमिक शाला डोलरिया, गोंदागांव, खेड़ीपुरा, विक्रमपुरकला, बड़झिरी, केली, रहटगांव व रन्हाईकला और प्राथमिक शाला दोगलीघाट, बांसपानी व हीरापुर पहाड़ी में बालिकाओं के लिये शौचालय स्वीकृत किये गये है। इनकी निर्माण एजेन्सी भी संबंधित ग्राम पंचायत को बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र 3 शासकीय स्कूलों की मरम्मत की स्वीकृति भी दी है, जिनमें भुन्नास, काठड़ी व छीपाबड़ की माध्यमिक शाला शामिल है। इनकी निर्माण एजेन्सी शाला प्रबन्धन समिति को बनाया गया है।