ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बदलते मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान, लू से बचें, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी ! हरदा: प्राचीन कुओं और बावड़ियों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं  ; कलेक्टर श्री जै... शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अघोषित कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से आम नागरिक परेशान – ओम पट... PM Kisan 20th Installment: खाते में आएंगे ₹2000? जल्दी करें ये बेहद जरूरी काम वरना अटक जाएगा पैसा! संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती 25 अप्रेल धूमधाम से मनाएंगे सेन समाज के लोग, निकालेंगे भव्य शोभाय... मंदसौर में फूड पाइजनिंग: शादी मे रसमलाई खाने से 125 लोगो की तबियत बिगड़ी उपचार जारी दिल्ली मे एक 4 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगो की मौत!  सास दामाद की लव स्टोरी ने रिश्तों को किया शर्मसार, बेटी ने मां को सुनाई खरी खोटी, मीडिया पर भड़की सा... MP BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी के दोस्तो से कराई पति की हत्या: युवक पर बीयर बाटल और गुप्ती से किए 35 व...

नेशनल लोक अदालत में निपटे 523 मामलें 2.57 करोड़ रु. से अधिक के अवार्ड पारित

हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा व्यवहार न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा, श्री प्रदीप राठौर, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री संजय शाण्डिल्य द्वारा जिला मध्यस्थता केंद्र हरदा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह में समस्त न्यायाधीशगण अधिकारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउसिंल बैंक, एवं विद्युत मंडल के अधिकारी  कर्मचारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुये लोक अदालत के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग करने हेतु अधिवक्ताओं एवं सभी विभागो के प्रमुख इलेक्ट्रानिक मीडिया व अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पक्षकारों की प्रशंसा की एवं कहा कि लोक अदालत जनता की अदालत है यह सुलह एवं समझौता का मंच है तथा शीघ्र एवं सस्ते न्याय का स्त्रोत है।

- Install Android App -

     लोक अदालत में जिले में कुल 11 खण्डपीठ बनाई थी जिनमें 9 खण्डपीठ सिविल न्यायालयों की 1 खण्डपीठ उपभोक्ता फोरम की तथा 1 खण्डपीठ पुलिस परामर्श केन्द्र हरदा की बनाई गई। न्यायालय की खण्डपीठों में कुल 1863 पेंडिंग प्रकरणों को तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में 3688 प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया था। न्यायालयों के मोटर दुर्घटना दावा के 66 पेंडिंग प्रकरणों में 16 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 6190000 /- के अवार्ड पारित हुये। इसी प्रकार कुल 139 आपराधिक शमनीय प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा धारा 138 एन.आई. एक्ट के 52 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 11968937/- समझौता राशि के आदेश पारित हुये। सिविल मामलों के कुल 26 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमे राशि रू. 3188729 /- के आदेश पारित हुए। विद्युत अधिनियम के 23 प्रकरण का निराकरण हुआ तथा राशि 241728 /- रूपये की राशि जमा हुई है। इसी प्रकार वैवाहिक / कुटुम्ब न्यायालय के 01 प्रकरण का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में बैंकों के 12 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 418060 /- की राशि वसूल हुई। इसी प्रकार विद्युत विभाग के कुल 195 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 1503272 / – समझौता राशि के रूप में वसूल हुई। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 523 प्रकरणो का निराकरण हुआ एवं राशि रूपये 25742850/- (दो करोड़ सत्तावन लाख बयालीस हजार आठ पचास रूपये)  के अवार्ड / आदेश पारित हुये तथा नेशनल लोक अदालत में कुल 696 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
     कार्यक्रम में श्री प्रदीप राठौर, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तथा श्री अनूप कुमार त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश हरदा, एवं श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा एवं श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश हरदा, श्री रोहित सिंह, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश हरदा तथा श्री के0के0 वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री सचेन्द्र भदकारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा, श्री विनीत साकेत न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा, तथा कु० अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री संजय शाण्डिल्य, सचिव श्री सुदीप मिश्रा, कांतिकुमार जैसानी और अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी तथा पक्षकारगण उपस्थित थे।