ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

नौकरी की तलाश में स्पा सेंटर गई नाबालिक, कहा कि रोजाना 10-15 ग्राहक उसका रेप करते हैं

नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, मारपीट और अश्लील वीडियो के दम पर

धमकाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरियाणा|  गुरुग्राम में लड़की  मॉल में चल रहे स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट का काम मिला|नाबालिग की शिकायत के आधार पर स्पा के मालिक, एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रिसेप्शनिस्ट का जॉब करने वाली नाबालिक लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना 10-15 ग्राहक उसका रेप करते हैं।

ये स्पा एक वेश्यालय की तरह चलाया जा रहा है। लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में एक जान-पहचान की महिला से मिली थी, जिससे उसने नौकरी दिलवाने की बात की थी, क्योंकि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी।पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, लड़की सेक्टर 49 इलाके में रहती थी और नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान लगभग एक महीने पहले वो निर्वाण कोर्टयार्ड में पूजा नाम की एक महिला से मिली, और उसके द्वारा ही डॉक्टर के क्लिनिक में नौकरी दिलाई गई। उसने डॉक्टर के क्लिनिक में काम शुरू किया। लेकिन केवल दो दिनों के बाद ही उसे निकाल दिया गया।लगभग 15 दिनों के बाद, पूजा फिर से उससे मिली और इस बार उसे ओमेक्स गुरुग्राम मॉल की पहली मंजिल पर स्थित किंग स्पा में रिसेप्शनिस्ट के रूप में नौकरी मिली। पुलिस ने कहा कि स्पा का संचालन झुमा नामक महिला द्वारा किया जाता था, जिसे पूजा उसकी चाची बताती थी। लड़की ने अपनी शिकायत मे कहा, “मेरा शोषण मेरी नौकरी के पहले दिन से ही शुरू हो गया, जब उन्होंने मुझे एक व्यक्ति के साथ जबरन स्पा के एक कमरे में भेज दिया, जिसने मेरा बलात्कार किया।”