मकड़ाई समाचार ग्वालियर। नौकरी दिलाने के नाम पर महिला का अपहरण कर चार महिने बंधक रखकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामले की शिकायत महिला ने की है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर की महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी पति का भी काम नही चल रहा था। इसी दौरान सिहोर निवासी देव उर्फ संजू कौशल से संपर्क हुआ जिसने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा।इसी बहाने उसने महिला को इंटरव्यू के लिए भोपाल बुलाया। 7 मार्च को महिला इंटरव्यू के लिए भोपाल गई साथ में 30 हजार रुपये और गहने भी ले गई। इसी दौरान संजु ने उसे खाने में नशे की दवा दी और उसके बेहोश होने पर उसे सिहोर ले गया। अपने घर में उसने महिला को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार करता था। इन सब के बारे उसके घर के लोगो को भी जानकारी थी पर उन्होने भी उसे कुछ नही कहा और न ही किसी प्रकार से महिला की मदद की । किसी तरह से महिला को मौका मिला वहां से भागकर अपने परिवार को जाकर सारी बात बताई।
ब्रेकिंग