न्यू जीवन हॉस्पिटल में नर्स के साथ हॉस्पिटल संचालक नूर आलम सहित अन्य ने किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया
उन्नाव। जनपद के थाना बांगरमऊ कोतवाली इलाके में एक हॉस्पिटल के बाहर युवती का शव का लटका हुआ मिला। युवती के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत के आधार हॉस्पिटल संचालक सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या व रेप का अभियोग दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना बांगरमऊ इलाके में पडने वाले गांव दुल्लारपुरवा में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर 25 अप्रैल को न्यू जीवन हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ था। इस हॉस्पिटल में आसीवन थाने के एक गांव की युवती ने नर्स के रूप में वर्क करना प्रारंभ किया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवती कहीं और हॉस्पिटल में नर्स के रूप में ही कार्य करती थी। न्यू जीवन हॉस्पिटल में युवती का पहला दिन था और रात होने पर हॉस्पिटल के संचालक नूर आलम ने युवती को अस्पताल में ही रूकने को कहा था। बताया जा रहा है कि इसी रात को संचालक सहित चार लोगों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उन्होंने गले में रस्सी बांधकर छत से नीचे लटका दिया। जब सुबह आसपास के लोग घर से निकले तो युवती के शव को लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की मौत की सूचना के बाद मां-बाप सहित परिजन मौके पर पहुंचे। युवती की मां ने हॉस्पिटल के संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल एवं एक अज्ञात के विरूद्ध दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।