ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

पं धीरेंद्र शास्त्री अचानक शिवपुरी एसपी के बंगले पर पहुंचे उमडा जनसैलाब

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी । शनिवार की सुबह अचानक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शिवपुरी में एसपी के बंगले पर पहुंच गए। उन्होंने कुछ समय एसपी के बंगले पर बिताया । इसके बाद छतरपुर के लिए रवाना हो गए। जैसे लोगों को खबर मिली कि वैसे ही वे एसपी बंगले के पास एकत्रित हो गए। इन लोगों को संभालने के लिए पुलिस को हल्की मशक्कत भी करनी पड़ी।

दर्शनो के लिए उमडा जनसैलाब वे गुजरात से वापस छतरपुर लौटते समय शिवपुरी से शनिवार सुबह गुजरे। इस दौरान वे शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के बंगले पर पहुंच गए। कुछ समय उन्होंने बंगले पर बिताया और इसके बाद वे छतरपुर के लिए रवाना हो गए। अचानक धीरेंद्र शास्त्री के आने से एसपी भी आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि अशोक नगर में एसपी रहने के दौरान एसपी रघुवंश सिंह कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के संपर्क में आए थे। तभी से धीरेंद्र शास्त्री उन्हें जानते हैं। ऐसे में गुजरात से लौटते समय वे उनके घर पर पहुंच गए।

- Install Android App -

धीरेंद्र शास्त्री के एसपी बंगले पर पहुंचने की खबर मिलते ही शिवपुरी के सैकड़ों लोग एसपी बंगले पर एकत्रित हो गए। जैसे धीरेंद्र शास्त्री बंगले से निकले तो कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था तो कोई प्रणाम करना चाहता था। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री अपनी कार से उतरे और भक्तों से मिले भी। लेकिन इस दौरान पुलिस को लोगों की भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।