ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...

MP पटवारी परीक्षा फर्जीवाड़ा ,साल्वर से पास कराने 10 लाख में हुआ था सौदा

मकड़ाई समाचार ग्वालियर |  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ। अब इसके बाद नौ हजार से अधिक रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा चल रही है| जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।  ग्वालियर,मुरैना, सहित यूपी के आगरा के कुछ लोग मिलकर थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाने के बाद सोल्वर बैठाकर परीक्षा कराने की तैयारी करते हुए पकड़े गए।

दस लाख रुपये में सौदा तय

इन लोगों ने पास कराने के एवज में एक अभ्यार्थी से दस लाख रुपये में सौदा तय किया था। लेकिन परीक्षा होती उससे पहले ही पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसको चलते ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है। एनएचएम में नर्सिंग भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक कांड पकड़ा गया। इससे पहले बीएड और डीएड की परीक्षा में सोल्वर मामला पकड़ा जा चुका है। पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आरोपित पर आज एफआइआर हो सकती है।

- Install Android App -

अभ्यार्थी के स्थान पर सोल्वर को बैठाकर परीक्षा

दो युवक थाटीपुर, एक मुरैना व एक अगरा का युवक इस पूरे घटना क्रम के मुख्य आरोपित है। जिनमें थाटीपुर में एक युवक का एमपी आनलाइन का सेंटर है। जिसके संपर्क में पटवारी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थी रहते हैं। 9 अप्रैल को पटवारी की परीक्षा होने जा रही है। जिसमें बैठने वाले एक अभ्यार्थी से दस लाख रुपये में सौदा हुआ। जिसमें अभ्यार्थी के स्थान पर सोल्वर बैठाकर परीक्षा पास कराना था। इसके लिए अभ्यार्थी के थंब इंप्रेशन लिए गए। जिसका फैवीकाल और मोम की मदद से क्लाेन तैयार किया गया। इस क्लोन को आगरा भेजा गया । जहां से सोल्वर को यह थंब इंप्रेशन लगाकर आना था जो अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देता|

पुलिस को लगी भनक करी तफतीश

अभ्यार्थी ने सौदा तय कर लिया, लेकिन लेनदेन न करते हुए उसने अपने अन्य दोस्तों को भी इसी तरह से पास होने की सलाह दी। जिसके बाद यह बात पुलिस के कानों तक जा पहुंची। पुलिस ने इसकी तस्दीक की तो मामला संदिग्ध नजर आया और आनलाइन सेंटर चला रहे युवक व उसके सहयोगियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम उगले हैं। यह संख्या दर्जन भर से अधिक हो सकती है। जिसको लेकर पुलिस सायबर सेल की मदद से इनके संपर्क सूत्रों को टटोल रही है। जिस सोल्वर के पास थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाकर भेजा उसकी तलाश की जा रही है।