मकड़ाई समाचार ग्वालियर | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ। अब इसके बाद नौ हजार से अधिक रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा चल रही है| जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्वालियर,मुरैना, सहित यूपी के आगरा के कुछ लोग मिलकर थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाने के बाद सोल्वर बैठाकर परीक्षा कराने की तैयारी करते हुए पकड़े गए।
दस लाख रुपये में सौदा तय
इन लोगों ने पास कराने के एवज में एक अभ्यार्थी से दस लाख रुपये में सौदा तय किया था। लेकिन परीक्षा होती उससे पहले ही पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसको चलते ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा हुआ है। एनएचएम में नर्सिंग भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक कांड पकड़ा गया। इससे पहले बीएड और डीएड की परीक्षा में सोल्वर मामला पकड़ा जा चुका है। पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आरोपित पर आज एफआइआर हो सकती है।
अभ्यार्थी के स्थान पर सोल्वर को बैठाकर परीक्षा
दो युवक थाटीपुर, एक मुरैना व एक अगरा का युवक इस पूरे घटना क्रम के मुख्य आरोपित है। जिनमें थाटीपुर में एक युवक का एमपी आनलाइन का सेंटर है। जिसके संपर्क में पटवारी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थी रहते हैं। 9 अप्रैल को पटवारी की परीक्षा होने जा रही है। जिसमें बैठने वाले एक अभ्यार्थी से दस लाख रुपये में सौदा हुआ। जिसमें अभ्यार्थी के स्थान पर सोल्वर बैठाकर परीक्षा पास कराना था। इसके लिए अभ्यार्थी के थंब इंप्रेशन लिए गए। जिसका फैवीकाल और मोम की मदद से क्लाेन तैयार किया गया। इस क्लोन को आगरा भेजा गया । जहां से सोल्वर को यह थंब इंप्रेशन लगाकर आना था जो अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देता|
पुलिस को लगी भनक करी तफतीश
अभ्यार्थी ने सौदा तय कर लिया, लेकिन लेनदेन न करते हुए उसने अपने अन्य दोस्तों को भी इसी तरह से पास होने की सलाह दी। जिसके बाद यह बात पुलिस के कानों तक जा पहुंची। पुलिस ने इसकी तस्दीक की तो मामला संदिग्ध नजर आया और आनलाइन सेंटर चला रहे युवक व उसके सहयोगियों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम उगले हैं। यह संख्या दर्जन भर से अधिक हो सकती है। जिसको लेकर पुलिस सायबर सेल की मदद से इनके संपर्क सूत्रों को टटोल रही है। जिस सोल्वर के पास थंब इंप्रेशन का क्लोन बनाकर भेजा उसकी तलाश की जा रही है।