ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

पति ने की रेलवे कर्मचारी पत्नी  व एडीआरएम भोपाल की धन हड़पने की हरदा में  शिकायत, मामले में रेलवे एडीआरएम ने कहा मेरे ऊपर झूठे लगाए आरोप,कानूनी कार्यवाही करूँगा

मकड़ाई समाचार हरदा भोपाल।
हरदा के एक विवाहित  युवक ने अपनी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध हरदा पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर षड्यंत्रपूर्वक विवाह कर, राशि  जेवर हड़पने, ऑनलाइन रुपए उड़ाने आदि की शिकायत करते हुए  कार्रवाई की मांग की है ।  इस मामले में रेलवे के एडीआरएम भोपाल गौरव सिह ने मकड़ाई समाचार को बताया कि खबरो के माध्यम से जानकारी लगी कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत कर मेरे नाम पद सम्मान को ठेस पहुचाई गई। में इसके लिये कानूनी कार्यवाही करूंगा। लड़की के पिता मेरे दोस्त थे। उनके निधन के बाद मेंने हमदर्दी जताते हुए उनकी मदद की। दोनो पति पत्नी का विवाह हुआ। उनके आपसी विवाद में मेरे नाम को बदनाम किया जा रहा है। में हर एक जांच करवाने को तैयार हूं। मेरा उक्त मामले में कोई लेना देना नही है ज्ञात हो कि

- Install Android App -

शुभम नामक  युवक  जो  सिद्धि विनायक कॉलोनी निवासी है। ऑटो वर्क्स का काम करता है।  उसे कुछ माह पूर्व शिखा सोनेर जो रेलवे में कार्यरत है तथा जिसके पिता व माता की मृत्यु हो चुकी है।  । युवती का भाई अमेरिका में रहना बताया गया।

शिखा व अन्य गौरव सिंह द्वारा शादी के बाद अमानत में खयानत कर जेवर राशि आदि हड़पने की शिकायत शुभम पुत्र शंकर राजपूत ने 28 अप्रैल को आवेदन के माध्यम से की। इस पूरे मामले में ऐसा प्रतीत होता है की एडीआरएम गौरव सिह कहि षड्यंत्र का शिकार तो नही हो रहे है। एडीआरएम ने अपनी और से सफाई देते हुए साफ कहा कि में हर एक जांच करवाने को तैयार हूं। पति पत्नी के बीच के झगड़े में मेरा नाम क्यो घसीटा जा रहा है। शुभम द्वारा लगाए गए आरोप पूरे झूठे निराधार है। मेरी झूठी शिकायत क्यो की यह में जानकर हैरान हूं। श्री सिंह ने कानूनी कार्यवाही की बात कही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो सकता है कि कौन सही है और कौन गलत।