ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बदलते मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान, लू से बचें, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी ! हरदा: प्राचीन कुओं और बावड़ियों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं  ; कलेक्टर श्री जै... शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अघोषित कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से आम नागरिक परेशान – ओम पट... PM Kisan 20th Installment: खाते में आएंगे ₹2000? जल्दी करें ये बेहद जरूरी काम वरना अटक जाएगा पैसा! संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती 25 अप्रेल धूमधाम से मनाएंगे सेन समाज के लोग, निकालेंगे भव्य शोभाय... मंदसौर में फूड पाइजनिंग: शादी मे रसमलाई खाने से 125 लोगो की तबियत बिगड़ी उपचार जारी दिल्ली मे एक 4 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगो की मौत!  सास दामाद की लव स्टोरी ने रिश्तों को किया शर्मसार, बेटी ने मां को सुनाई खरी खोटी, मीडिया पर भड़की सा... MP BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी के दोस्तो से कराई पति की हत्या: युवक पर बीयर बाटल और गुप्ती से किए 35 व...

पत्नी ने प्रेमी को दी थी पति को मारने की सुपारी, फिर ऐसे उतारा मौत के घाट

दवाओं के ओवरडोज से ऋषभ के फेफड़े व लिवर खराब हो गए और 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई

Kanpur News : ऋषभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया हैं। सपना ने अपने पति की हत्या के लिए प्रेमी को तीन लाख की सुपारी दी थी। इसका खुलासा राजकपूर उर्फ राजू के व्हाट्सएप चैट से हुआ है। राजू से पूछताछ में भी जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि 27 नवम्बर को उसने अपने कर्मचारी नर्वल निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा उर्फ सीटू के साथ ऋषभ पर हमला किया था, लेकिन वह बच गया।

- Install Android App -

इसके बाद इलाज के दौरान एक इंजेक्शन देकर और दवाओं के ओवरडोज से ऋषभ को मौत के घाट उतार दिया। इसमें कल्याणपुर खुर्द के मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्र सिंह यादव ने भी मदद की। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ऋषभ तिवारी अपनी पत्नी सपना पांडेय के साथ शिवली रोड पर रहते थे। 27 नवंबर को वह अपने दोस्त के साथ चकरपुर गांव में एक शादी में गए थे। वापसी में उनकी स्कूटी पंचर हो गई और वह पंचर बनवाने के लिए हाइवे की तरफ जाने लगे। तभी शिव होटल के आगे बाइक सवार दो युवकों ने उनके सिर और कंधे पर चापड़ से हमला कर दिया।

मामले में ऋषभ की पत्नी ने अपने पड़ोसी रामकृष्ण विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस बीच तीन दिसंबर को ऋषभ की मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस जब सपना की कॉल डिटेल निकलवाई तो कई ऐसे नंबर मिले, जिनसे सपना अक्सर बात करती थी। पता चला कि सपना का नरवल के रायपुरवा निवासी राजकपूर उर्फ राजू से 2016 से प्रेम संबंध हैं। फरवरी 2020 में सपना की शादी ऋषभ से हो गई। ऐसे में दोनों ने प्रॉपर्टी हड़पने और एक साथ रहने ले लिए ऋषभ की हत्या की साजिश रची। हत्या के लिए उसने अपने प्रेमी को ही तीन लाख की सुपारी दे दी।

हमले के बाद मौके पर पहुंची सपना ने पहले हैलट फिर मधुराज में ऋषभ को भर्ती कराया और 30 नवंबर को डिस्चार्ज कराकर घर वापस लाई। इधर सपना ने आशा मेडिकल स्टोर के संचालक सुरेंद्र यादव से एक इंजेक्शन लेकर ऋषभ को लगवाया और दवाओं का ओवरडोज दिया। इससे ऋषभ के फेफड़े व लिवर खराब हो गए और 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।