सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। श्री दिगंबर जैन मंदिर बेड़िया में पर्युषण पर्व का सातवे दिन उत्तम तप के बारे में विद्वान विमल जी शास्त्री ने कहा की कर्मों के छय के लिए जो तपा जाता है या अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना ही तप कहलाता हैं । प्रातः श्रीजी का अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य ऋषभ मनोज घाटे, जैनम राकेश जैन और उत्तम तप के विधान के चार इंद्र टीना अंतिम जटाले, अनीता राज कुमार जटाले, अविचल अंचल मानोरिया नीता कैलाश जटाले को सौभाग्य प्राप्त हुआ। संध्याकालीन आरती भजन सौरभ जैन, धर्मेंद्र जैन ने सुमधुर वाणी से किया प्रवचन पर आधारित प्रश्न मंच पंकज जटाले द्वारा किया गया। प्रश्न मंच के प्रायोजक मामा फैशन परिवार थे। इस अवसर पर दीपक जटाले, कल्याण जैन, डॉ.एसके धनोते, वरुण धनोते, अखिलेश जैन, राजेंद्र पाठक, रजनी जैन, ममता मोदी सभी समाज जन उपस्थित थे।
ब्रेकिंग