मकड़ाई समाचार ग्वालियर। प्रदेश में गृह विभाग के अंतर्गत छह हजार आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस प्रक्रिया में वंचित हुए युवा निराश थे कि तभी एक राहत भरी खबर से उनकी उम्मीदें फिर जाग गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों प्रदेश पुलिस में पांच हजार आरक्षकों की और भर्ती करने की घोषणा की है। हालांकि इस भर्ती का विज्ञापन कब निकलेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन शहर के युवाओं ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस सहित सेना भर्ती में भी ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना व अंचल के अन्य जिलों के युवा बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। युवाओं को इस भर्ती का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। वर्तमान में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) के माध्यम से छह हजार आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें कई युवा असफल रहे हैं। पिछले दिनों गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधियों की चौकसी और सख्ती के लिए पांच हज़ार पुलिस जवानों की जल्द भर्ती की जाएगी। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 50 प्रतिशत अंक फिजिकल टेस्ट के होंगे।
सीएम शिवराज ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के आदेश दिए थे। साथ ही पुलिस प्रशिक्षण केद्रों में युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अलग से ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा था। हाल ही में हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो 6000 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भर्तियां वर्तमान में चल रही है, इससे अलग ये भर्ती होगी। यह घोषणा होते ही युवा फिर से तैयारियों में जुट गए हैं। शहर की पुलिस लाइन, एसएएफ ग्राउंड, शनिचरा रोड पर कई युवाओं को फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए पसीना बहाते आसानी से देखा जा सकता है।