मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बैकफुट पर आ गया है। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि टीम इंडिया अगर टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो उसके सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर उठा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भारत के रुख को देखते हुए बैकफुट पर आ गया है। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है|
जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत कुल छह टीम को हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम किसी भी कीमत पर एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में पीसीबी ने अब बीच का रास्ता निकाल लिया है। इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भारत के सामने झुकने को तैयार हो गया है। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।सेठी का कहना है कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान आएगी तो हमें खुशी होगी, हम उसका स्वागत करेंगे। अगर भारतीय टीम यहां नहीं भी आती है तो हम उसके लिए भी अब तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब हमें सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल की हरी झंडी का इंतजार है।