ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

पीईबी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को दिया आवेदन

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। मध्य प्रदेश के अंदर लगातार कई वर्षो से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में पीइबी के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं में जबरजस्त तरीके से हो रहा फर्जीवाड़ा किसी से छिपा हुआ नही है। फिर चाहे वो पुलिस कटेब्ल परीक्षा हो या हो संविदा शिक्षक भर्ती या हो कई अन्य परीक्षा हर बार भ्रष्टाचार देखने को मिलता है। साथ ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा की जिन विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी सुबह उनका रिजल्ट में क्वालीफाई बताया जा रहा था। वही शाम को पता लगता है कि वे विधार्थी क्वालीफाई नही हुए हैं तो भला ये केसे संभव हो सकता है। इसमें साफ दिखाई दे रहा हे युवाओं के साथ एक तरह का छल कर रही हैं। भाजपा सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है। यह सीधे तरीके से परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी फर्जीवाड़े को दर्शाती हैं। साथ ही इसमें सरकार में बैठे बड़े लोगो के नाम इन घोटाले में आना कहीं ना कहीं अपने पदों का गलत इस्तमाल किया जा रहा है।

- Install Android App -

साथ ही युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समीक्ष एक आवेदन पेस किया। जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच करने की अपील की साथ ही इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा हो यह मांग की गई। इस संपूर्ण धरना प्रदर्शन कलेक्टर समीक्ष आवेदन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबौर, नटवर डोडियार, बबलू कटारा, अरूण ओहारी, प्रकाश परमार, ब्लाक अध्यक्ष गण, विजय निनामा, राहुल मचार, कमल खराडी, नन्द किशोर, रोशन भाई, सुनिल चरपोटा, रमेश मोहनिया, झाबुआ शहर अध्यक्ष दीपक डोडीयार, राकेश मचार, दरू मचार, धर्मेद्र सोलिया, अनिल भूरिया, रोहित हटीला, विनोद, मुकेश, करण, सुभाष डोडीयार, अर्जुन, दरीयाव सिगाड, अनसिह, आमान भाई, रवि पटेल,किलू भूरिया, दिलिप भूरिया, मोनू ललवानी, थावरिया डामोर, युवा सरपंच अखलेश मेडा,राहुल बारिया, दलसिह सुरेश मंडोड, परवेज आदि युवा कांग्रेस व NSUI के पदाधिकारी उपस्थित थे।