ब्रेकिंग
कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा... वाटर पार्क में हिंदू युवती को दो मुस्लिम युवकों ने किए अश्लील इशारे!  युवको ने युवती के पास आने की ...

पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की तीन लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

मकड़ाई समाचार ग्वालियर-डबरा। चीनोर थाना क्षेत्र के ररूआ गांव में सोमवार की देर रात तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में तीनों लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ मंगलवार की सुबह आरोपितों के घरों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिसके चलते घरों में रखे 2 सिलेंडर में भी आग पहुंच गई और ब्लास्ट हो गया। इस कारण आसपास के मकानों में भी आग पहुंच गई उधर सूचना मिलने पर ग्वालियर से एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अमर सिंह 72 का सोमवार की देर रात गांव में ही रहने वाले कल्लू कुशवाहा ,नीरज और गौतम कुशवाहा ने रास्ता रोककर पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जब इलाज के लिए ले जाया गया, तब उसने दम तोड़ दिया। उधर इस संबंध में पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ दलित एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपितों के घरों में लगाई आग

बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया और मंगलवार की सुबह आरोपितों के घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इसके चलते घरों में रखें दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया और आग बढ़ गईं। करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में यह आग पहुंच गई। इस कारण घरों के बाहर रखी बाइक मशीनरी घर गृहस्ती का सामान आदि जलकर राख हो गया।

- Install Android App -

मौके पर पहुंची पुलिस गांव में तैनात किया बल

मंगलवार की सुबह जब आरोपितों के घरों में आग लग जाने की सूचना पुलिस को मिली तो एसडीओपी एडिशनल एसपी और ग्वालियर से एसपी की मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने कब्जे में लिया। वही बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों से पुलिस का अभी विवाद हो गया हालांकि इसकी पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद गांव में किसी प्रकार की कोई और घटना ना हो इसके चलते पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इनका कहना है

बुजुर्ग पर तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गांव में कुछ लोगों की ओर से आरोपी के घरों में आग लगा दी गई हालांकि कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई है मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है वही फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।

जयराज कुबेर देहात एसपी