मकड़ाई समाचार भोपाल। मप्र में अगले साल विधानसभा चुनाव के चलतेे राजीतिक पार्टियां मतदाताओ को लुभाने केे लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाना चालूू कर दिया है। कोेई रैली यात्रा निकाल रहा है तो कोई धार्मिक आयोजन कर पब्लिक में खुद की छवि भक्त की बता रहेे है।यह पब्लिक है साहब ये सब जानती है।राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली तो भाजपा तंज कसा कि ये भारत जोड़ोे नही भारत तोड़ो हैं जिसका खामियाजा कांग्रेस को गुजरात चुुनाव मेे देेखने को मिला।राहुुल गांधी ने यात्रा के दौरान गुुजरात पर ध्यान नही दिया। अब मप्र के चुुनाव के मद्देे नजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को पुुलिसकर्मियो को साप्ताहिक अवकाश योेजना लागू करनेे की बात कही है।इसके पहले वोे पुुरानी पेंशन बहाली और किसानोे को ऋण माफी की घोषणा कर चुकेे है। 2018 के चुनाव से पहले जो वचन पत्र जारी किया गया था और 125 माह में सरकार गिरने की वजह से पूरा नहीं हो पाया था, उसके बिंदु भी 2023 के वचन में शामिल किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि शिवराज सरकार ने कांग्रेस के समय में लागू हुई ऋण माफी योजना को बंद कर दिया है। 27 लाख किसानों को हमने ऋण माफी दी थी। जो किसान बाकी रह गए हैं, उन्हें सरकार में आने पर ऋण माफी दी जाएगी। इसी तरह पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की योेजना लागू की थी, जिसे भी शिवराज सरकार ने बंद कर दिया। इसे भी सरकार में आनेे पर पार्र्टी लागू करेगी।पार्र्टी ने जो वचन दिए थे, उन्हें सरकार में आने पर पूरा किया जाएगा।
ब्रेकिंग