jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पीड लेजर गन के माध्यम से यातायात पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों पर की कार्यवाही

मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं टीम द्वारा छिपानेर रोड एवं नेशनल हाईवे पर मानसरोवर होटल के पास “स्पीड लेजर गन” का उपयोग करते हुए निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान ऐसे 05 चालकों पर चालान करते हुए 5000₹ समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा राहगीरों को निर्धारित एवं नियंत्रित गति सीमा में ही वाहन चलाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। व आज 50 वाहनों पर ‘कृपया धीमी गति से चलें’ लिखे हुए स्टीकर लगाए गए हैं। ताकि तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। ज्ञात हो कि स्पीड लेजर गन के माध्यम से वाहनों की फोटो एवं सडक पर चलने के दौरान उनकी गति की सटीक एवं प्रमाणित जानकारी प्राप्त होती है। इसी को आधार बनाकर निर्धारित गति सीमा से तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सूबेदार गौर के साथ कार्यवाहक उप -निरीक्षक- मोहन सिंह राजपूत, प्रधानआरक्षक- महेश शर्मा, उमेश राजपूत ,आरक्षक -अभिषेक साध, आरक्षक -विमल लौवंशी, होशियार सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।