मकड़ाई समाचार भोपाल।विगत एक सप्ताह में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओ के बाद सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लिए और अपराधियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। अधिकारियो ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर नकेल कसना प्रारंभ किया|इसकेे लिए राजधानी के विभिन्न थानों के करीब 1000 पुलिस जवानों की टीम बनाई गई। इन पुलिस जवानों ने शहर के 28 थाना क्षेत्रों के 500 अपराधियों के विरुद्ध सर्चिंग आपरेशन चलाया। अपराधियों में अफरातफरा मची हुई हैं| लंबे समय से फरार अपराधी अचानक पुलिस को अपने सामने पाकर हैरान हो रहे है। वही पुलिस जवानों की टीम फरार अपराधियों के घर ठिकानों पर दबिश दे रही है। इन्हे कोर्ट में पेश कर जमानती वारंट तामील करा रही है।
ब्रेकिंग