मकड़ाई समाचार टोंक | अलीगढ़ रोड पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात डीएपी खाद के बैग से लदी दो पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने कृषि विभाग को सूचना दी। विभाग के अधिकारियों ने जांच कर सोप कस्बे स्थित विवेकानंद कम्पनी उर्वरक विक्रेता के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
सोप थाना प्रभारी नरेन्द्र ङ्क्षसह राजावत ने बताया कि शुक्रवार रात अलीगढ़ रोड पर जांच की जा रही थी। इस दौरान दो पिकअप आती दिखी। चालक पुलिस को सही जवाब नहीं दे पाए। पिकअप में जांच की तो उसमें यूरिया खाद से भरे कट्टे मिले। पुलिस को पिकअप में डीएपी खाद कट्टे मिले। चालक के पास बिल व पोस मशीन की रसीद नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने कृषि विभाग को इसकी सूचना दी।
कृषि विभाग दूनी के उप निदेशक राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में सहायक यादव बी. एल. यादव, कृषि अधिकारी के. के. सुमानी व हनुमान प्रसाद मीणा रात ही को ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवेकानंद ट्रेङ्क्षडग कम्पनी उर्वरक विक्रेता से खाद का हिसाब मांगा। हिसाब नहीं मिलने पर उनके लाइसेंस को शनिवार को उपनिदेशक राधेश्याम मीणा ने निरस्त कर दिया।कृषि अधिकारियों ने विक्रेता की गलती मानी और उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया। जब्त खाद को उक्त किसानों को वितरित कर दिया। इस दौरान पुलिस ने खाद को लेकर झगड़ा कर रहे किसान और मजदूरों में शामिल कमल गुर्जर निवासी हमीरपुरा आमली, ओमप्रकाश तेली, सत्यनारायण गुर्जर, कालूराम गुर्जर, रामचरण गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, सीताराम तेली, हरिओम गुर्जर निवासी फलोदी सवाईमाधोपुर, जुगराज को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।