मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उड़िसा। ग्राम भुक्त से 315 पैकेट में 315 किलो गांजा छोटा हाथी वाहन में लोड कर ला रहे दो युवकों को बरमकेला पुलिस ने ग्राम झनकपुर स्कूल के पास पकड़ा है। हैं। गांजा की कीमत लगभग 63 लाख रुपये बताई गई है। दोनो आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच की
सारंगढ़.बिलाईगढ़ क्षेत्र में गांजा का परिवहन रोकने पुलिस अधीक्षक ने ओडिशा से लगे सीमावर्ती जिलों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। समावर्ती मार्गों के साथ ही गांव से जुड़े क्षेत्रों की निगरानी की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बरमकेला पुलिस ने ओडिशा को जोड़ने वाले मार्ग में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच की।
पुलिस टीम ने वाहन की जांच में 315 पैकेट गांजा जब्त किया
जहां ग्राम भुक्ता ओडिशा की तरफ से छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 22 पी 9047 को रोका गया। वाहन के चालक से पूछताछ की गई। वह गोल.मोल जवाब देने लगा। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस टीम ने वाहन की जांच की । गाड़ी एक.एक किलोग्राम के 315 पैकेट गांजा भरा था। गांजा को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपित दीपक कुमार जांगड़े पिता खोल बहरा जांगड़े 32 वर्ष निवासी मुड़पार थाना हसौद जिला सक्त ीए थानसिंह कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी रायगढ़ गांधीनगर वार्ड 33 थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।