मकड़ाई समाचार इंदौर|लोकायुक्त ने सिपाही निरेंद्र और श्याम को जिस केस में पकड़ा, उसमें नया मोड़ आ गया। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता कपिल तिवारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फाइनेंस के ट्रक को जाली दस्तावेजों से खरीदा और अफरा-तफरी कर बेच दिया। डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक, 20 जुलाई को नांदेड़ टोंकखुर्द (देवास) निवासी राकेश मालवीय की शिकायत पर हेराफेरी का केस दर्ज किया था। राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने खजराना के बबलू और कमल के माध्यम से ट्रक का सौदा किया था। ट्रक का अनुबंध खजराना के मजहर खान के नाम से हुआ था। उसमें शर्त थी कि ट्रक की बकाया किस्तें मजहर द्वारा जमा की जाएंगी। एक-दो महीने बाद मजहर ने किस्त भरना बंद कर दी। जांच में खुलासा हुआ कि साजिश में इरफान बैग उर्फ शामूजी पुत्र गम्मू निवासी श्रीनगर, कपिल पुत्र अशोक तिवारी निवासी आरएनटी मार्ग और इमरान पुत्र यूसुफ निवासी इशहाक कालोनी शामिल हैं। शुक्रवार शाम तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।