मकड़ाई समाचार बड़वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत पुरानी जल संरचनाओं को पुनः उपयोगी बनाने तथा देश के प्रत्येक जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 जल सरंचनाओं के निर्माण की महत्ती योजना मूर्हूत रूप ले रही है। उक्त दोनों योजना में मीडिया बंधुओं का भी अहम योगदान है। मीडिया बंधु अपनी पहुंच का उपयोग करते हुए उक्त दोनों योजनाओं को जन आंदोलन बनाने में अपना योगदान दे। जिससे हमारे पिछडे़ एवं सूखे जिले के लिए यह योजना वरदान बन सके एवं लोगों में अपनी जल संरचनाओं के प्रति संरक्षण, संवर्धन की भावना ओर प्रबल हो सके।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने रविवार को कलेक्टरेट सभागृह में जल संसद के आयोजन के पश्चात् मीडिया बंधुओं की आयोजित कार्यशाला में उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि मीडिया बंधुओं के सहयोग से जहां हम इन योजनाओं का बेहतर संचालन कर पायेंगे, वही पारदर्शिता के साथ हम इसमें जन-जन को भी जोड़ पायेंगे। जिससे उक्त दोनों योजना अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल सिद्ध हो सके।
कार्यशाला के दौरान मीडिया बंधुओं ने भी प्रश्नों-जिज्ञासाओं का प्रस्तुत कर जहां उनका समाधान प्राप्त किया। वही अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इन सुझावों को भी कार्ययोजना में सम्मिलित करने के निर्देश कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर एवं आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री एसडी वर्मा को दिये। कार्यशाला में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक तथा पोर्टल मीडिया के बंधु उपस्थित थे।