ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत नवीन सरलीकृत पंजीयन प्रक्रिया जारी

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान ‘‘पीएम-कुसुम’’ योजना नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिये लागू एक महत्वपूर्ण योजना है। उप महाप्रबन्घक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा ने बताया कि पी.एम. ‘अ’ कुसुम योजना किसानों की अनुपयोगी एवं बंजर कृषि भूमि से नियमित आय अर्जित करने की अभिनव महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नोडल एजेंसी बनाया गया है व 500 मेगावाट का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना में किसान विद्युत कम्पनियों द्वारा चिन्हित सबस्टेशनों के 5 कि.मी. की परिधि में स्थित अपनी कृषि भूमि पर सौर संयत्र स्थापित कर उससे उत्पादित विद्युत का मध्यप्रदेश विद्युत वियामक आयोग निर्धारित दर पर शासन को 25 वर्षो तक विक्रय कर निश्चित आय प्राप्त कर सकेंगे। इसके विकल्प के तौर पर किसान अपनी भूमि परियोजना के लिये विकासक को लीज पर देकर नियमित लीज रेंट के माध्यम से आय सुनिश्चित कर सकेंगे।

- Install Android App -

उप महाप्रबन्घक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा ने बताया कि अब तक पी.एम. कुसुम ‘अ’ योजना के तहत मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा 122 मेगावाट क्षमता के लिये कृषक चयनित किये जा चुके है। योजना में कृषकों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिये सरलीकृत वॉक इन पंजीकरण सह चयन प्रक्रिया लागू की गई है। योजना की सम्पूर्ण जानकारी व आवेदन करने की सरलीकृत प्रक्रिया निगम की वेबसाइट  http://www.mprenewable.nic.in/ पर उपलब्ध है। सरलीकृत वॉक इन पंजीकरण सह चयन प्रक्रिया के संबंध में और अधिक जानकारी के लिये मध्यप्रदेश सूचना प्रकाश निगम लिमिटेउ के हरदा जिले के लिये नामांकित जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री विजय सिंह चौहान के मोबाइल नम्बर 9893044853 से इस संबंध में आवश्यक समन्वय के लिये सम्पर्क किया जा सकता है।