मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को ग्राम अबगांवखुर्द पहुँच कर उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित ग्रामीण उपभोक्ताओं से दुकान से मिलने वाले गेहूँ व चावल की मात्रा तथा गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की और दुकानदार को निर्देश दिये कि शासन के निर्देश अनुसार उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची के आधार पर 1 रूपये किलो का खाद्यान्न तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला निःशुल्क खाद्यान्न निर्धारित मात्रा अनुसार वितरित किया जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला आपूर्ति अधिकारी एस.बी. वर्मा को निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा योजना तथा गरीब कल्याण अन्न योजना संबंधी जानकारी दीवारों पर अंकित कराएं ताकि ग्रामीणों को उसकी जानकारी रहे। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, सहायक आयुक्त सहकारिता बासुदेव भदोरिया, एसडीएम टिमरनी महेश बढ़ोले सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि जो वास्तव में गरीब परिवार है यदि उनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी है तो बनवाई जाए ताकि उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न सुविधा का लाभ मिल सके।