मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को ग्राम करताना पहुँच कर सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिये गौंडी और भीली भाषा में पाठ्य पुस्तक तैयार कराई गई है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कुछ आदिवासी विद्यार्थियों को ये पुस्तिकाएं वितरित भी की। उन्होने विद्यार्थियों से चर्चा कर स्कूल में पढ़ाई व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
ब्रेकिंग