मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और प्रदेश के ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री राम खेलावन पटेल सोमवार को हरदा में आयोजित सुश्री जया किशोरीजी की भागवत कथा के छठवे दिन कथा श्रवण करने पहुँचे। इस अवसर पर भागवत कथा के आयोजक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रीद्वय का शॉल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस तथा पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया भी कथा श्रवण के लिये उपस्थित हुए।
ब्रेकिंग