ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने की सख्त हिदायत दी
मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को ग्राम अबगांवखुर्द पहुँच कर जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेय जल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्य की प्रगति ठीक न पाये जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को 15 जनवरी तक पेयजल योजनाओं के कार्य में गति लाकर योजना को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित ठेकेदार से कहा कि कार्य की गति बढ़ायें अन्यथा उसे ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा और पेय जल योजना का कार्य अन्य किसी ठेकेदार को सौंपा जाएगा। ग्रामीणों ने गांव में गंदा पेयजल प्रदाय किये जाने की शिकायत भी प्रभारी मंत्री श्री सिलावट से की। ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण न होने तथा कार्य बहुत धीमी गति से चलने की शिकायत प्रभारी मंत्री श्री सिलावट से की, जिस पर उन्होने एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल को इसकी विस्तार से जाँच करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय शुक्ला से दूरभाष पर बात कर हरदा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के रिक्त पद की पूर्ति शीघ्रता से करने के लिये कहा ताकि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की गति बढ़ सके और ग्रामीणों को नल से जल की सुविधा शीघ्रता से मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास भी देखे
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अबगांवखुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 हितग्राहियों के आवास देखे। हितग्राही अमीन शाह ने बताया कि उसे इस योजना के तहत 1.20 लाख रूपये की अनुदान राशि मिल गई है, जिससे वह पक्का मकान बना रहा है। अमीन शाह ने बताया कि उसे उचित मूल्य की दुकान से गेहूँ व चावल भी नियमित रूप से हर माह मिल रहा है।