मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा की और उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने सोनोग्राफी कक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, ओपीडी पर्चा केंद्र, इंजेक्शन कक्ष, पुलिस सहायता कक्ष, मेट्रन कक्ष तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में जाकर व्यवस्था देखी और उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा की।
सिविल लाइन थाने का भी किया औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट सोमवार को अचानक सिविल लाइन हरदा थाने में पहुँचे और वहां उपस्थित फरियादियों से चर्चा की तथा उपस्थित पुलिस स्टाफ को निर्देश दिये कि थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण किया जाए। उन्होने थाने की निरीक्षण पुस्तिका में थाने की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की। उन्होने निर्देश दिये कि थाना परिसर में खड़े पुराने वाहनों के प्रकरणों का विधिवत निराकरण कर वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने थाना परिसर की बाउण्ड्रीवाल या फेंसिंग कराकर परिसर में पौध रोपण कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया भी मौजूद थी।