मकड़ाई एक्सप्रेस रायपुर | टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर में एक युवती की हत्या कर दी गई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी गोपी निषाद, प्रेमिका बसंती यादव की हत्या के बाद दो दिनों तक उसकी लाश के साथ सोता रहा। दोनों एक निजी अस्पताल में नर्स और वार्ड ब्वॉय का काम कर रहे थे। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह पता नहीं चली है।
जानकारी के अनुसार लालपुर इलाके के काली नगर में किराए के मकान में रहने वाली बसंती यादव (30) की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई है। युवती झलप महासमुंद की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि डा. प्रभुराम के मकान में गोपी निषाद के साथ बसंती लिव इन में रह रही थी। मार्च से दोनों रायपुर आकर रह रहे थे। दोनों लालपुर इलाके के निजी अस्पताल में काम करते थे। गोपी वार्ड ब्वॉय का और बसंती नर्स का काम करती थी। बसंती को शनिवार को आखिरी बार देखा गया था।
घर से बदबू आने पर दरवाजा खोला जमीन पर लाश पड़ी थी
मामले का राजफाश तब हुआ जब घर से बदबू आने पर मकान मालिक ने बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया। दरवाजा तोड़ने की धमकी के बाद युवक ने दरवाजा खोला तो बहुत तेज बदबू आई। अंदर जमीन पर बसंती की लाश पड़ी थी। पुलिस ने लाश को दो से तीन दिन पुराना बताया है। लाश को पीएम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
नीले रंग का दुपट्टा फांसी के फंदे जैसा
युवती के गले में एक नीले रंग का दुपट्टा फांसी के फंदे जैसा मिला है। पुलिस हत्या के साथ खुदकुशी पहलू पर भी जांच कर रही है। पुलिस को कमरे से एक नीली डायरी मिली है, जिसके कई पन्नों में बहुत कुछ लिखा है। पुलिस ने उन पन्नों में क्या लिखा है इसका राजफाश नहीं किया है।