ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के करने के बाद , दो दिनों तक उसकी लाश के साथ सोता रहा

मकड़ाई एक्सप्रेस रायपुर | टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर में एक युवती की हत्या कर दी गई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी गोपी निषाद, प्रेमिका बसंती यादव की हत्या के बाद दो दिनों तक उसकी लाश के साथ सोता रहा। दोनों एक निजी अस्पताल में नर्स और वार्ड ब्वॉय का काम कर रहे थे। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह पता नहीं चली है।

- Install Android App -

घर से बदबू आने पर दरवाजा खोला  जमीन पर लाश पड़ी थी
मामले का राजफाश तब हुआ जब घर से बदबू आने पर मकान मालिक ने बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया। दरवाजा तोड़ने की धमकी के बाद युवक ने दरवाजा खोला तो बहुत तेज बदबू आई। अंदर जमीन पर बसंती की लाश पड़ी थी। पुलिस ने लाश को दो से तीन दिन पुराना बताया है। लाश को पीएम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।
नीले रंग का दुपट्टा फांसी के फंदे जैसा
युवती के गले में एक नीले रंग का दुपट्टा फांसी के फंदे जैसा मिला है। पुलिस हत्या के साथ खुदकुशी पहलू पर भी जांच कर रही है। पुलिस को कमरे से एक नीली डायरी मिली है, जिसके कई पन्नों में बहुत कुछ लिखा है। पुलिस ने उन पन्नों में क्या लिखा है इसका राजफाश नहीं किया है।