जशपुरनगर। प्लाईवुड दुकान में लगी भीषण आग में झुलस कर महिला की मौत हो गई। भीषण हादसे में आसपास की दूसरी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा हैं। हादसा मंगलवार की तड़के 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड में सुबह अचानक आग लग गई। दुकान संचालक शिव कुमार बंग और उनका परिवार दुकान के उपरी मंजिल में रहते हैं। सुबह का समय होने की वजह से पूरा परिवार गहरी निद्रा में था। आग के चारों ओर फैल जाने के बाद,हादसे की भनक इस परिवार को मिल पाई। किसी तरह जान बचा कर शिव कुमार बंग स्वजनों सहित नीचे भागे। लेकिन इस बीच,आग चारों ओर फैल चुका था। श्रीमती रचना बंग 58 वर्ष उपर के कमरे में फंस चुकी थी। आग की चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला पैरालिसिस की मरीज थी।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। समाचार लिखे जाने तक,मलबे में दबी हुई महिला के शव को निकालने की कोशिश जारी है। घटना की सूचना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया।
दमकल वाहन न होने से भड़की आग
जिले में दमकल वाहन की कमी बड़ी समस्या साबित हो रही है। नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने के 10 साल गुजर जाने के बाद भी कुनकुरी में दमकल वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। पूजा प्लाईवुड सेंटर आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के हाथ बंधे रहे। भड़के हुए आग पर काबू पाने के लिए जशपुर और पत्थलगांव से दमकल वाहन को बुलाया गया। जशपुर से कुनकुरी की दूरी 42 किलोमीटर और पत्थलगांव से 55 किलोमीटर है। सूचना पर जशपुर से दो और पत्थलगांव से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर,आग पर काबू पाया। लेकिन इस समय तक दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी। जानकारी के लिए बता दें लगभग दो माह पहले भी कुनकुरी में इसी तरह का एक हादसा हुआ था। इस दुर्घटना के दौरान भी कुनकुरी में दमकल वाहन की कमी महसूस की गई थी। लेकिन,समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा सकी है।
एक दर्जन से अधिक लोग फंसे थे मकान में
बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड सेंटर में लगी आग की घटना और भी गंभीर हो सकती थी। दरअसल,दुकान संचालक शिव कुमार बंग,इस दुकान से लगे हुए मकान में ही परिवार सहित निवास करते हैं। उनके परिवार में 12 से अधिक सदस्य हैं। आग फैलने के बाद नीचे के कमरे में मौजूद लोग बाहर निकल गए। समय पर दमकल वाहन ना पहुंचने पर भड़कते हुए आग की लपटों ने उपरी मंजिल को चपेट में ले लिया। इसी मंजिल में मृतिका श्रीमती रचना बंग सो रही थी। हादसे में इस परिवार का कपड़ा दुकान भी जल कर राख हो गया है।
दूसरी बार अग्नि दुर्घटना का शिकार हुआ बंग परिवार
कुनकुरी का प्रतिष्ठित बंग परिवार दूसरी बार अग्नि दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले वर्ष 1985 में इस परिवार को आरा मिल में आग लगी थी। जिससे बड़ा नुकसान हुआ था। इस हादसे से उबर कर इस परिवार ने नए सिरे से स्वयं को स्थापित किया था।