इस मामले में कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए
मकड़ाई समाचार डिंडौरी। जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवाही के कोटवार पद में कार्यरत महेश दास पड़वार पिता कृष्णा दास पड़वार उम्र 55 का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया है कि गुरुवार को सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। बताया गया है कि कोटवार सुबह से गायब था। स्वजनों ने भी इस मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग की है।