जबलपुर। शहर में दो युवको द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना हुई है। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्राम मंगेला में रहने वाले युवक ने सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरु कर दी है। माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि ग्राम मंगेला निवासी शैलेष पटेल उर्फ शैलू (25) ने फांसी लगाई है। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरे प्रकरण में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम रानीताल गंगाराम पटेल का बाड़ा निवासी शैलेंद्र कुमार पटेल (28) है। शैलेंद्र ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच लार्डगंज पुलिस कर रही है।