महिला उसका विरोध करती, लेकिन वह उसे शादी का झांसा देता और लगातार हवस का शिकार बनाता
मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 32 साल की विवाहिता के साथ दूध बेचने वाले ने घर में घुसकर रेप किया. इस दौरान बॉयफ्रेंड ने महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए. महिला उसका विरोध करती, लेकिन वह उसे शादी का झांसा देता और लगातार हवस का शिकार बनाता. उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर विवाहिता ने महाराजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है|
दूधवाले ने दुष्कर्म कर VDO बनाए
गौरतलब है कि रेप की यह घटना ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके में घटी| यहां रहने वाली 32 साल की विवाहिता 20 अप्रैल को महाराजपुरा थाने पहुंची| पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति फौज में तैनात है. जयवीर बघेल नाम का युवक उसके घर दूध देने आता था| इस साल 13 जनवरी को जब वह घर पर अकेली थी, मौका पाकर जयवीर ने उसका रेप किया| पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रेप के दौरान उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए|
महिला के अश्लील वीडियो पति-रिश्तेदार तक पहुंचे
पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी की इस हरकत का विरोध भी किया| उसे शादी का झांसा देकर रेप करता रहा| महिला ने उसका जबरदस्त विरोध किया तो आरोपी ने कुछ दिन पहले उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिए. ये वीडियो महिला के रिश्तेदार और पति तक पहुंच गए| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रेप की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है|